Loading...

ब्लॉग

घर   ब्लॉग

Juli Kumari-February 02, 2023

क्या पित्ताशय की पथरी का इलाज दवाइयों से हो सकता है?

अक्सर आपने देखा होगा, लोग पथरी जैसा बीमारी को घरेलू उपायों से ही ठीक करने की कोशिश करते हैं। खासकर जब बात पित्ताशय (gall bladder) की पथरी की हो। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति दर्द में रहने के बावजूद भी डॉक्टर को ना दिखाकर घरेलू उपचार करते हैं। कोई कहता है कुलथी का दाल खा लो, तो कोई कहता है ज्यादा पानी पिओ, ऐसा करने से पित्ताशय की पथरी आराम से निकल जाएगी (gall bladder removal)। लेकिन मैं आपको बता दूं कि किडनी में मौजूद पथरी को घरेलू उपचार से निकालने (gall bladder removal) की कोशिश किया जा सकता है लेकिन पित्ताशय की पथरी कभी भी घरेलू उपचार से नहीं निकलता है, इसे इलाज की ज़रूरत होती है। तो आज के इसे लेख में हम आपको पित्ताशय की पथरी की दवाइयाें (Gallstones medicine) के बारे में बताएंगें। लेकिन ध्यान रहे इन दवाइयों का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही करें, ऐसा ना करने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

पित्ताशय की पथरी क्या है?

क्या आपने कभी सोचा है? पित्ताशय (gall bladder) में पत्थर कैसे बन जाते हैं? और ये पत्थर किन चीज़ों से मिलकर बने होते हैं? दरअसल लिवर के नीचे नाशपाती के आकार का अंग मौजूद होता है जिसे पित्ताशय कहते हैं। जब पित्ताशय में कोलेस्ट्रॉल जमने लगता है तब धीरे-धीरे पत्थर का आकार लेने लगते हैं जिसे गॉल ब्लैडर स्टोन कहा जाता है। ज्यादातर मामलों में इनके लक्षण नजर नहीं आते हैं लेकिन कुछ लोगों को आम दिखने वाले लक्षण महसूस हो सकते हैं जैसे तेज पेट दर्द, उल्टी और पेट में सूजन आदि। ऐसी स्थिति में जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

पित्त की पथरी की दवाइयां (Gallstones medicine)

अगर आपके पित्ताशय की पथरी का आकार छोटा है तो डॉक्टर कुछ टेस्ट के बाद आपको दवाइयां (Gallstones medicine) देते हैं, शुरुआती स्टेज मे पथरी दवाइयों के सेवन से ही नष्ट हो जाती है लेकिन अगर पथरी का आकार बड़ा है और इससे आपको समस्या हो रही है तो डॉक्टर पित्ताशय की थैली को हटाना ही सही उपचार समझते हैं, पित्त की पथरी के इलाज के लिए ये एक अच्छा विकल्प माना जाता है। 

गॉल ब्लैडर स्टोन (gallbladder stone) से पैदा होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए डॉक्टर कुछ दवाइयां देते हैं जिसे दर्द निवारक दवा कह सकते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत कम मामलों में किया जाता है। 

1. एनएसएआईडी (Nonsteroidal anti-inflammatory drug) - ये दवाइयां पथरी के कारण होने वाले दर्द में मरीज को आराम दिलाता है। पित्त की पथरी (gallbladder stone) या इसके कारण होने वाली परेशानियां जैसे दर्द, सूजन और बुखार में राहत दिलाने के लिए NSAIDs सहायता कर सकते हैं। डॉक्टर द्वारा निर्धारित NSAIDs  मौखिक रूप से लिए जाने वाली दवा है, जिसमें डाइक्लोफेनाक, केटोरोलैक, फ्लर्बिप्रोफेन, सेलेकॉक्सिब और टेनॉक्सिकैम आदि शामिल हैं।

2. ओपिओयड (Opioids) - ये भी एक दर्द निवारक दवा है, पित्ताशय (gall bladder) में पथरी के कारण होने वाले दर्द के लिए ओपिओयड दिया जाता है, लेकिन जबतक इसकी खुराक है तब तक आप दर्द से बच सकते हैं उसके बाद आपको दोबारा दर्द शुरु हो सकता है। इसलिए अगर आपके पित्त की थैली में पथरी है तो डॉक्टर को दिखाएं और समय रहते इसका इलाज (gallbladder stones treatment) करवाएं। 

3.एंटीकोलिनर्जिक्स (स्पैस्मोलिटिक ड्रग्स) Anticholinergics (spasmolytic drugs) - इन दवाइयों का इस्तेमाल मतली और उल्टी आदि के लिए किया जाता है। इसके अलावा ये दवा मांसपेशियों को भी आराम दिलाती है। लेकिन अपनी मर्जी से किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन ना करें, पहले डॉक्टर से सलाह लें और उनके कहे अनुसार ही दवाइयां लें। 

अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो मुफ्त इलाज के लिए मेडफो हेल्पलाइन नंबर 88569-88569 पर कॉल करें। 

पित्त की पथरी होने के कारण (Causes of Gallbladder Stone)

पित्त की थैली में पथरी कई कारण हैं जैसे- 

1.गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन - जानकारी के अनुसार जो महिलाएं गर्भधारण नहीं करना चाहती और गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन ज्यादा करती हैं उन्हे पित्ताशय में पथरी होने का खतरा ज्यादा रहता है। 

2.डायबिटीज - अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित है तो वो भी इस बीमारी का शिकार हो सकता है।

3.फास्ट फूड का सेवन - जो लोग बाहर का खाना ज्यादा पसंद करते हैं, या जंक फूड का सेवन करते हैं उन्हें भी पित्त की थैली में पथरी की समस्या हो सकती है। 

4.ज्यादा मीठा खाना - हमारे परिवार में या दोस्तों के ग्रुप में कोई ना कोई व्यक्ति ऐसा होता है जिसे मीठा कुछ ज्यादा ही पसंद होता है, और मीठी चीज़ों में रिफाइंड और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा पाया जाता है जिसे कोलेस्ट्रॉल गाढ़ा हो जाता है और पथरी होने का खतरा बढ़ सकता है। 

5.लिवर सिरोसिस - जिन लोगों को पित्ताशय पथ में संक्रमण या लिवर सिरोसिस होता है उन्हें भी पित्त की पथरी हो सकती है, इसके अलावा ऑर्गन ट्रांसप्लांट वाले भी इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं। 

6.मोटापा - शरीर का ज्यादा वजन कई बीमारियों का घर है, इससे ना केवल पित्ताशय में पथरी होती है बल्कि लोगों को डायबिटीज और थायराइड जैसी बीमारियां भी हो जाती हैं। 

ये भी पढ़ें - पित्त की पथरी के ऑपरेशन के बाद, जानें क्‍या खाएं और क्या नहीं?

पित्त की पथरी होने के लक्षण (Symptoms of Gallbladder Stone)

gallbladder stone

आमतौर पर ये कहा जाता है कि, पित्ताशय में पथरी (gallbladder stone) गलत खानपान और खराब जीवनशैली की वजह से होती है। अगर कोई व्यक्ति पित्ताशय की पथरी से पीड़ित है तो उसे कई तरह के लक्षण (gallbladder stones symptoms) महसूस होते हैं जैसे - 

  • पेट फूलना
  • पित्ताशय में तेज दर्द होना
  • उल्टी आना 
  • बुखार 
  • जी मचलाना
  • खट्टी डकार 
  • पीलिया की समस्या 
  • पसीना आना
  • पेट का भारी होना
  • एसिडिटी 

अगर आपको पित्ताशय मे पथरी के ये लक्षण (gallbladder stones symptoms) दिख रहे हैं तो इन्हे नजरअंदाज ना करें, तुरंत आयुष्मान कार्ड से पित्त की थैली में पथरी का एकदम मुफ्त इलाज करवाएं। कॉल करें, 88569-88569 पर। 

गॉल-ब्लैडर स्टोन का इलाज

पथरी के शुरुआती दिनों में मरीज को किसी भी तरह के लक्षण महसूस नहीं होते हैं, ऐसे लोगों को इलाज की ज़रूरत नहीं होती है, थोड़े से परहेज से ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन जिन लोगों को पित्ताशय की पथरी (gall stones) के लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हे इलाज की जरूरत होती है। मरीज की स्थिति और पथरी का आकार देखकर डॉक्टर इलाज के तरीकों क चुनाव करते हैं, अगर पथरी का साइज छोटा है तो डॉक्टर पहले कुछ दवाइयां देते हैं, लेकिन अगर पथरी का आकार पड़ा है।

तो इसे ऑपरेशन (gallbladder surgery) के जरिए निकाला जाता है। आपको बता दूं कि पथरी का इलाज (gallbladder stones treatment) लेजर सर्जरी द्वारा होता है जो एक दर्द रहित प्रक्रिया है। 

पित्ताशय की पथरी से बचाव (Prevention of Gallbladder Stone)

“पहरहेज इलाज से बेहतर उपाय है” ये कहावत तो आपने भी सुनी होगी, तो अगर आप पित्ताशय की पथरी को लेकर पहले से ही सतर्क और सावधान रहें तो इलाज से बचा जा सकता है, ऐसे में आप नीचे दिए गए उपाय को आजमाएं। 

  • रोजाना सुबह खाली पेट नींबू पानी पिएं।
  • कॉफी, चाय, सिगरेट, शराब आदि का सेवन कम कर दें। 
  • खाने में भरपूर मात्रा में हरी सब्जियां और फल आदि को शामिल करें। 
  • मांसाहारी चीजों से परहेज करें। 
  • योग और व्यायाम को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। 
  • तली-भूनी और मसालेदार चीजों से दूर रहें।

मेडफो से करवाएं मुफ्त इलाज 

पित्ताशय में पथरी के लिए कई प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह से किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए, ये जानलेवा भी हो सकते हैं। अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) है तो मुफ्त इलाज के लिए मेडफो हेल्पलाइन नंबर 88569-88569 पर कॉल करें। मेडफो ना केवल आपको मुफ्त इलाज की सुविधा देता है बल्कि इसके साथ ही और भी कई स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलती हैं। 

  • अनुभवी डॉक्टर से इलाज
  • 100% मुफ्त इलाज की गारंटी
  • दर्द रहित प्रक्रिया (लेजर सर्जरी)
  • आयुष्मान विशेषज्ञों से एकदम मुफ्त परामर्श
  • अस्पताल में मेडफो साथी की मदद
  • स्वस्थ होने तक देखरेख
  • सही खानपान के लिए सलाह

तो अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो मुफ्त इलाज के लिए मेडफो (Medpho) हेल्पलाइन नंबर 88569-88569 पर कॉल करें।

ये भी पढ़ें- आयुष्मान योजना के तहत पाएं फ्री इलाज की सुविधा

ब्लॉग में दी गई तथ्यों की पुष्टि , 

डॉ राहुल शर्मा जनरल फिजिशियन (एमबीबीएस)

Frequently Asked Question ( FAQs)

1. बिना सर्जरी के पित्ताशय की पथरी का इलाज कैसे करें?

पित्ताशय की पथरी (gall stones) का इलाज (gallbladder stones treatment) उसके आकार पर निर्भर करता है, अगर पथरी का साइज छोटा है तो इसका इलाज घरेलू तरीकों से भी कुछ परहेज से किया जा सकता है, लेकिन अगर आकार बड़ा है तो डॉक्टर ऑपरेशन (gallbladder surgery) करवाने की सलाह देते हैं। लेकिन फिर भी फलो का जूस और ज्यादा पानी पीना फायदेमंद हो सकता है। 

2. आयुर्वेद में बिना ऑपरेशन के पित्ताशय की पथरी कैसे निकालें?

आयुर्वेद में पथरी को निकालने के लिए कुलथी की दाल, कलौंजी के बीजों और शहद आदि का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। लेकिन इस तरह से अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी तरह का इलाज खतरनाक हो सकता है, डॉक्टर की सलाह से ही कोई भी उपाय करें। 

3. पित्त की पथरी कितनी खतरनाक होती है?

अगर आप इलाज (gallstones treatment) नहीं करवाते हैं, तो इससे दर्द, सूजन, संक्रमण और कई बार तो कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी हो सकती हैं। इसलिए समय रहते पित्ताशय की पथरी का इलाज करवाना ज़रूरी होता है। 

 

अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो मुफ्त इलाज (gallstones treatment) के लिए मेडफो हेल्पलाइन नंबर 88569-88569 पर कॉल करें।