

मेडफो एक हेल्थकेयर कंपनी है जो बस एक कॉल के माध्यम से सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है। मेडफो का लक्ष्य भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को आसान और किफायती बनाना है। इसके साथ ही मेडफो आयुष्मान योजना के तहत FREE सर्जरी की सुविधा भी देती है।
मेडफो की सुविधाएं
मेडफो अपनी सुविधाओं के माध्यम से ग्रामिण क्षेत्रों में किफायती और पहुंचयोग्य स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए काम कर रहा है।
डॉक्टर से सलाह
अधिक सेवाओं की तलाश है?
हमारा ब्लॉग
हमारे ब्लॉग में ताजा खबर
क्या पित्ताशय की पथरी का इलाज दवाइयों से हो सकता है?
पित्ताशय की पथरी की दवाइयाें (Gallstones medicine) का इस्तेमाल हमेशा नगीं किया जाता है। ध्यान रहे इन दवाइयों का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही करें, ऐसा ना करने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
आयुर्वेदिक तरीकों से करें पित्ताशय की पथरी का इलाज
किडनी स्टोन की बात करें तो किडनी से स्टोन आसानी से निकल (gall bladder removal) जाता है लेकिन पित्त की थैली में मौजूद पथरी (gallbladder stone) को निकालना काफी मुश्किल होता है।
इन 2 घरेलू उपायों से ठीक करें ओवेरियन सिस्ट
ओवेरियन सिस्ट (ovarian cyst) महिलाओं में होने वाली काफी आम बीमारी है, आपको बता दें कि ओवरी महिलाओं की प्रजनन प्रणाली का एक खास हिस्सा है जो गर्भाशय के दोनों तरफ होता है।
ओविरयन सिस्ट के कारण, लक्षण और इलाज
ओवेरियन सिस्ट (Ovarian Cyst) महिलाओं को होने वाली बीमारी है, इस बीमारी से पीड़ित महिलाओं को मां बनने में काफी तकलीफ होती है। ओवेरियन सिस्ट (Cyst Meaning in Hindi) अंडाशयों में होने वाले सिस्ट होते हैं।
जानिए ओवेरियन सिस्ट के कारण और प्रकार
सिस्ट कई प्रकार के होते हैं और इनका इलाज भी सिस्ट के टाइप (types of ovarian cyst) और गंभीरता को देखने के बाद ही किया जाता है।
Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड से जुडी 6 बड़ी अफवाहें
वो लोग जो स्वास्थ्य पर कर्च करने में असमर्थ है्, ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (Ayushman bharat jan arogya yojana) की शुरूआत की गई जिसके माध्यम से हर गरीब और सहायक परिवार को एक आयुष्मान कार्ड (ayushman card) दिया जाता है।